India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: होली के मौके पर योगी सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान कर उन्हें बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी जब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इस तोहफे यानी गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी का ऐलान कर रहे थे, तो उन्होंने उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले जिन्हें पता था कि रसोई गैस नहीं मिलेगी, तो घर में बेलन से कौन पिटता,… इसीलिए बेलन के डर से कुछ लोग शादी नहीं करते थे।
‘अब आश्रम खोल लें नीतीश कुमार…’, ‘मुन्ना’ पर Tejashwi Yadav फिर बरसे, अब बिहार में मच के रहेगा बवाल!
‘बेलन के डर से कई लोग अविवाहित रह गए’
सीएम योगी ने कहा कि सुरेश खन्ना जी ने बेलन के डर से शादी नहीं की। पहले गैस कनेक्शन मिलना आसान नहीं था, इसलिए कई लोग अविवाहित रह गए। लोग सोचते थे कि त्योहार पर ज्यादा मेहमान आ गए तो रसोई गैस खत्म हो जाएगी, घर में खाना नहीं बनेगा और इज्जत खराब हो जाएगी। पहले लोगों को सिलेंडर के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था, कई बार तो भीड़ बढ़ने पर पुलिस वाले भी डंडे मारते थे।
घूस देकर मिलते थे सिलेंडर- सीएम योगी
पहले लोगों को गैस सिलेंडर के लिए 25-30 रुपये की रिश्वत देनी पड़ती थी। त्योहारों पर सिलेंडर के लिए काफी मारामारी होती थी। लेकिन अब उज्ज्वला योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को यह सुविधा मुफ्त में मिल रही है। इतना ही नहीं होली और दिवाली पर भी गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जा रहे हैं।
“होली के साथ रमजान, सबको मिलेगा लाभ”
सीएम योगी ने कहा कि इस बार दोहरी खुशखबरी है। इस बार होली के साथ रमजान का मौका भी है, ऐसे में मुफ्त गैस सिलेंडर किसी तोहफे से कम नहीं है। इस योजना का लाभ सबको मिलेगा।