India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण से जुड़ी किसानों की वर्षों पुरानी मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी कर दी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर किसानों के साथ संवाद के दौरान उन्होंने भूमि अधिग्रहण मुआवजा बढ़ाकर ₹3100/वर्गमीटर से ₹4300/वर्गमीटर करने की घोषणा की। साथ ही, नियमानुसार ब्याज का प्रावधान भी किया जाएगा। इस घोषणा के बाद किसानों ने “जय श्रीराम” के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।

सीएम योगी का किसानो से वादा

मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक प्रभावित परिवार को रोजगार, व्यवस्थापन और सेवायोजन के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “अप्रैल 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा। यह परियोजना क्षेत्र के विकास और रोजगार सृजन के नए आयाम खोलेगी।” मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 9 दिसंबर को एयरपोर्ट पर वेलिडेशन फ्लाइट की सफल लैंडिंग हो चुकी है। एयरपोर्ट पर 40 एकड़ में एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग) सुविधा विकसित की जाएगी, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विमानों के रखरखाव के लिए महत्वपूर्ण होगी।

सर्दियों में ये रोटी दिखाएगी कमाल, जो कर लिया एक बार इस्तेमाल, मस्त होजायेगा हल!

देश की प्रगति में जेवर एयरपोर्ट का विशेष योगदान

कनेक्टिविटी को लेकर सीएम ने कहा कि नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली-वाराणसी हाई-स्पीड रेल और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही, दिल्ली से एयरपोर्ट की दूरी मात्र 21 मिनट में तय होगी। बल्लभगढ़ से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए एयरपोर्ट को जोड़ने का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। सीएम की इस घोषणा ने किसानों और क्षेत्रवासियों के सपनों को नई ऊंचाई दी है। अब यह एयरपोर्ट न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।