India News (इंडिया न्यूज)UP News: मौसम विभाग ने आगामी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली और आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। साथ ही, शीतलहर की चेतावनी भी दी गई है। विभाग ने बताया है कि ठंड और बढ़ने की संभावना है।

दिसंबर के तीसरे सप्ताह में प्रदेश पूरब से पश्चिम तक कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से पुरवाई हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है। हालांकि, पूर्वांचल, तराई और अन्य इलाकों में घने कोहरे की परत छाई रहेगी। प्रदेश के 17 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी  के तापमान में  उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं अयोध्या में  सबसेे कम तापमान रहा। झांसी में 11.6℃ ,नजीबाबाद में तापमान 10.8℃, मुजफ्फरनगर में 10.5℃,बरेली में 11.8℃, कानपुर शहर में 11.4℃, मेरठ में 11.2℃ न्यूनतम तापमान  दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमन की बात की जाए तो  नजीबाबाद में 25.5℃,फतेहगढ़ में 25℃, बरेली में 25.2℃,इटावा में 25℃,  तापमान अधिकतम रहा ।

 

Look Back 2024: लोकसभा चुनाव में जनता ने पक्ष और विपक्ष दोनों को किया बैलेंस, बहुमत के आंकड़े से दूर रही भाजपा