India News (इंडिया न्यूज),Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भी आतंकी बाज नहीं आए हैं। लगातार भारत पर किसी न किसी तरह से हमला करने की रणनीति बना रहे हैं। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान नेपाल के रास्ते संदिग्ध घुसपैठियों को भेजकर भारत में अशांति फैलाने की साजिश रच रहा है। वहीँ जब ये खुफिया जानकारी भारतीय सेना को मिली तो इसके के आधार पर सशस्त्र सीमा बल ने भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पीलीभीत से लेकर महाराजगंज तक 9,000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है, जो जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

Aaj Ka Mausam: आसमान से आग बरसने के बाद अचानक गिरने लगा पानी, देश के इन राज्यों में बदला मौसम का मिजाज

UP के खिलाफ पाक रच रहा साजिश

खुफिया जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़े आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की साजिश रच रहे हैं। पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया हुआ है। वहीँ यह साजिश ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में है, जिसमें भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। पाकिस्तान अब खुली सीमा का फायदा उठाकर भारत में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

9 हजार जवान तैनात

वहीँ एक्शन में आते हुए SSB ने पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में निगरानी तेज कर दी है। 9,000 से अधिक जवान तैनात हैं, जो जंगलों में कांबिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। CCTV, ड्रोन, मेटल डिटेक्टर और विशेष डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है। नेपाल की सशस्त्र पुलिस बल (APF) के साथ समन्वय बढ़ाया गया है।

‘संभलकर रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से’, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर जमकर बरसे मंत्री अनिल विज, गीत के जरिये साधा निशाना