India News (इंडिया न्यूज), Comedian Sunil Pal: प्रसिद्ध कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सरिता सुनील पाल सोमवार को तीन वकीलों के साथ मेरठ के लाल कुर्ती थाने पहुंची। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि उनके पति से संबंधित किडनैपिंग का मामला अब मुंबई से ट्रांसफर होकर मेरठ पुलिस के पास आ चुका है। ऐसे में, मेरठ पुलिस ने मामले में काफी सहयोग दिया है, और केस की प्रगति की जानकारी लेने के लिए वह अपने वकीलों के साथ यहां आई हैं।
जानें पूरा मामला
सरिता सुनील पाल ने हाल ही में वायरल हुए ऑडियो के बारे में भी बयान दिया। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यह ऑडियो पूरा नहीं है, बल्कि इसे बीच में काटकर डाला गया है। इसके मुताबिक, पहले सुनील पाल को डराया गया और फिर ऑडियो रिकॉर्ड किया गया। इतना ही नहीं, उन्होंने आरोपियों के पकड़े जाने के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कही। इसके बाद सरिता पाल ने यह भी बताया कि उनके पति सुनील पाल इस समय घर पर हैं, हालांकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और इस वजह से ही वह खुद मेरठ आईं हैं
मेरठ पुलिस ने दिया ये आश्वासन
इस पूरे मुद्दे पर मेरठ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। । आगे, उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस मामले की जांच में मेरठ पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों से सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल, जांच जारी है और सुनील पाल की पत्नी ने अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई है।