India News(इंडिया न्यूज),Commander Vyomika Singh: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सुर्ख़ियों में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर विवादित टिप्पणी की गई है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा और सपा सांसद राम गोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर अशोभनीय बयान दिया है।
मुरादाबाद पहुंचे सपा के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वाली एयरफोर्स कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने सेना के अन्य अफसरों की जातियों का भी जिक्र किया है। प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने यह बयान मुरादाबाद के बिलारी में सपा के कार्यक्रम में दिया।
‘पहलगाम हमला इस्लाम और इंसानियत…’, यूपी के इस मौलाना ने आतंकवाद के खिलाफ जारी किया फतवा, कह डाली ये बड़ी बात
विंग कमांडर ने व्योमिका सिंह को दिव्या कहकर संबोधित किया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए सबसे पहले व्योमिका सिंह को दिव्या सिंह कहकर संबोधित किया। इसके बाद जब मंच पर बैठे सपा सांसद आदित्य यादव ने उन्हें टोका तो उन्होंने व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी कर दी।
इससे पहले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए थे। वहीं, मंत्री के विवादित बयान पर एमपी हाईकोर्ट ने एफआईआर की भाषा पर आपत्ति जताई है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने गुरुवार को मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर को महज औपचारिकता बताया।
सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता विजय शाह को फटकारा
कर्नल सोफिया कुरैशी पर एमपी के मंत्री विजय शाह द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के मामले पर सर्वोच्च न्यायालय ने सख्त लहजे में कहा कि आप संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति हैं। आपको अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। मालूम हो कि मंत्री विजय शाह ने एमपी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की याचिका स्वीकार कर ली है।