India News UP (इंडिया न्यूज़), Congress Mission-27: लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन के सहारे यूपी में छह सीटों पर जीत दर्ज कर कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है। इस जीत ने कांग्रेस को नई ऊर्जा दी है, और अब पार्टी की निगाहें 2027 के विधानसभा चुनाव पर टिक गई हैं। कांग्रेस प्रदेश स्तर पर नए सिरे से संगठन तैयार करने में जुटी है, ताकि आगामी चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी जा सके।
होली के बाद दिखेगा कांग्रेस का नया चेहरा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी फिलहाल भंग है, लेकिन जल्द ही नए गठन की प्रक्रिया शु रू होगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कानपुर में मीडिया से बातचीत में संकेत दिए कि होली के बाद संगठन में बड़े बदलाव होंगे। कांग्रेस हर जिले में नई टीम तैयार करेगी, जिससे पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिले। अजय राय ने बीजेपी पर देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “बीजेपी की रणनीति लोगों को गुमराह करने की है। कभी उर्दू का मुद्दा उठाया जाता है, कभी धर्म का, लेकिन बेरोजगारी, शिक्षा और बंद हो रहे कारखानों पर सरकार मौन है।”
सिंगरौली में ऐतिहासिक विस्थापन की तैयारी, एक लाख से अधिक लोग होंगे बेघर
गठबंधन रहेगा या अकेले उतरेगी कांग्रेस?
अजय राय ने यह भी साफ किया कि कांग्रेस गठबंधन के साथ लड़ेगी या अकेले, इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा। लेकिन फिलहाल पार्टी 403 विधानसभा सीटों पर मजबूती से तैयारी कर रही है। कांग्रेस ने मिशन 2027 को लेकर जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है।
महिलाओं और दलितों को खास तवज्जो
प्रदेश में संगठन के पुनर्गठन के दौरान महिलाओं, दलितों, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को विशेष स्थान मिलेगा। अजय राय के मुताबिक, कई जिलों में एक की बजाय दो जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पार्टी की पकड़ मजबूत हो सके।
जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान की वापसी
दलित और ओबीसी मतदाताओं को जोड़ने के लिए कांग्रेस ने ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान फिर से शुरू कर दिया है। इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता संविधान की जानकारी देकर मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास करेंगे। क्या कांग्रेस वाकई यूपी में वापसी कर पाएगी या फिर बीजेपी-एसपी के सामने कमजोर पड़ जाएगी? मिशन 2027 दिलचस्प होने वाला है!