India News (इंडिया न्यूज), Congress Offers Akash Anand: उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी की अंदरूनी कलह लगातार बढ़ती जा रही है। बसपा के बढ़ते अंदरूनी कलह का फायदा अब विपक्षियों को मिलने लगा है। मायावती पर बसपा का भाजपाकरण करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने आकाश आनंद को कांग्रेस में शामिल होने का न्योता दे दिया है।

UP में मौसम ने ली करवट! इन जिलों में बढ़ी ठंड, शीतलहर से कांपे लोग, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

उदित राज ने अपने एक बयान में कहा है कि सामाजिक आंदोलन से जन्मी बसपा का भाजपाकरण हो चुका है। 2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव में मायावती ने अपील की थी कि BJP भले ही जीत जाए, लेकिन समाजवादी पार्टी नहीं जीतनी चाहिए। जब ​​आकाश आनंद ने लोकसभा चुनाव के दौरान BJP के खिलाफ आक्रामक रुख दिखाया तो चौबीस घंटे के भीतर ही उन्हें समन्वयक पद से हटा दिया गया।

कांग्रेस ने दिया आकाश आनंद को ऑफर

उदित राज ने आगे कहा कि मायावती जांच एजेंसियों के दबाव में हैं। इसीलिए उन्होंने आकाश आनंद को दो बार राष्ट्रीय समन्वयक पद से हटाया और फिर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। आकाश आनंद के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर जवाब देते हुए उदित राज ने कहा कि उनका कांग्रेस में स्वागत है। अगर वह तैयार हैं तो मैं उन्हें राहुल गांधी से मिलवाऊंगा। बसपा के आम कार्यकर्ता और समर्थक धीरे-धीरे कांग्रेस की ओर रुख करने लगे हैं, क्योंकि राहुल गांधी दलितों, पिछड़ों की बात करते हैं और उन्हें संगठन में हिस्सेदारी भी दी है।

मशहूर लेखक फ्रैंक हुजूर का हार्ट अटैक से निधन, UP के इन दिग्गज नेताओं पर लिख चुके हैं किताब

आकाश आनंद के खिलाफ कार्रवाई

आपको बता दें कि 2 मार्च को मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के सभी महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया था। इसको लेकर उन्होंने कहा था कि काशीराम के पदचिन्हों पर चलते हुए अब अशोक सिद्धार्थ, जो आकाश आनंद के ससुर भी हैं, को पार्टी आंदोलन के हित में पार्टी से निकाल दिया गया है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में पार्टी को गुटों में बांटकर कमजोर करने का काम किया। मायावती ने अपने छोटे भाई आनंद कुमार की जगह वरिष्ठ नेता रणधीर बेनीवाल को पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी दी है।