India News (इंडिया न्यूज़),UP News: CM योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसने संविधान की उद्देशिका से छेड़छाड़ की थी। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान दिया था, उसमें ‘सेक्युलर’ और ‘समाजवादी’ शब्द नहीं थे। जब यह देश के नागरिक अधिकार निरस्त किए गए थे, इमरजेंसी थी, तब कांग्रेस ने चोरी छिपे तब इन 2 शब्दों को संविधान में जोड़कर उसकी आत्मा का गला घोंटने का काम किया था।

वास्तव में लोकतांत्रिक नहीं है

आपको बता दें कि योगी ने संविधान दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए बताया कि डॉ. अंबेडकर की अगुवाई में बनी संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी ने न्याय, समता और बंधुता जैसे मूल्यों को संविधान में शामिल कर देश को एक सशक्त भविष्य दिया। संविधान हर जाति, मत और मजहब के व्यक्ति को समान मताधिकार देता है। BJP सरकार ने संविधान के प्रति लोगों की आस्था को मजबूत किया है। जो लोग देश की जनता को गुमराह करते हैं, उनकी भावनाओं के बारे में देश की जनता को जानना बहुत ही जरूरी है। इनका चेहरा वास्तव में लोकतांत्रिक नहीं है।

हरकत से बाज नहीं आएंगे

तानाशाही, फासीवादी मानसिकता के साथ काम करने वाले लोग हैं। जब भी अवसर मिलेगा, ये अपनी हरकत से बाज नहीं आएंगे। दलित, अति पिछड़ी जाति के लोगों को मिले संवैधानिक अधिकारों के बारे में किस प्रकार की टिप्पणियां ये करते हैं, किसी से भी छिपा नहीं है। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समेत कई मंत्री, विधायक और अधिकारी उपस्थित रहे।

बिक जाएगी Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की शादी? कमाएंगे इतनी मोटी रकम, कीमत जान आप भी रह जाएंगे दंग