India News UP(इंडिया न्यूज़), Baghpat News : लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बागपत में बड़ा बयान दिया है। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि हिंदुओं को दरगाह पर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि दरगाह या मजार में जिहादियों को दफनाया जाता है। उन्होंने महिलाओं पर अत्याचार कर उन्हें जौहर के लिए मजबूर किया था। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में आने वालों की जांच करने और मंत्र पढ़वाकर खतना करने की बात भी कही है।
बीजेपी विधायक ने यह भी कहा है कि मुसलमान भी हिंदू देवी-देवताओं को मानते हैं और अरब में मुसलमान मकेश्वर महादेव का जलाभिषेक करते हैं और जल्द ही यहां भी मौलवी जलाभिषेक करेंगे और भारत में सनातन का झंडा फहराया जाएगा। दरअसल, लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर बीजेपी के बागपत जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के बेटे की शादी के रिसेप्शन के मौके पर ककोर गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये बातें कहीं।
4 साल के बच्चे के ऊपर से गुजर गई कार, फिर जो हुआ उसे देखकर भगवान पर हो जाएगा यकीन, सामने आया वीडियो
भाजपा विधायक के कड़े बोल
उन्होंने कहा कि हिंदुओं को दरगाह पर नहीं जाना चाहिए, जहां जिहादी मरा पड़ा हो, दफन हो और अगर कोई हिंदू जाकर उस पर सिर झुकाता है तो उससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि आप देव महादेव, भगवान विष्णु, देवनारायण जी महाराज, हनुमान जी महाराज, हमारे यहां खाटू श्याम जी महाराज से लेकर जहां भी जाना चाहें जा सकते हैं। भगवान एक हैं, उनके रूप अलग-अलग हैं।
भाजपा विधायक ने कहा कि लेकिन दरगाह के अंदर जिहादियों को दफनाया गया है, जिन जिहादियों ने यहां दुराचार किया। बेटियों को जौहर करने के लिए मजबूर किया। उन्हें दफनाया गया है। उनके अंदर कीड़े हैं। अगर कोई वहां जाकर सिर झुकाता है तो ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं है। यह अच्छी बात है कि मौलवियों ने ऐसा कहा है, इसलिए हिंदुओं की आंखें खुल गई हैं। वहां मत जाओ, हमारे अपने मुसलमान, खाड़ी देशों में, भगवान महादेव की पूजा कर रहे हैं।
दरगाह को लेकर बीजेपी विधायक ने कहा?
बीजेपी विधायक ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मौलवी भी भगवान महादेव का अभिषेक करेंगे। सनातन का झंडा पूरी दुनिया में लहराएगा, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आगरा में लोग कलावा पहनकर अंदर जाते हैं और वहां तिलक लगाकर लव जिहाद की घटनाएं हो रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी विधानसभा में कार्यकर्ताओं ने इसकी शुरुआत की है, जो लोग संदिग्ध हैं. उनकी जांच करें, अगर वो मंत्र पढ़ सकते हैं तो ठीक है। अगर वो मंत्र नहीं पढ़ सकते तो उन्हें अंदर ले जाकर तलाशी ली जाए, उनका खतना हुआ है या नहीं? अगर उनका खतना हुआ है और वो तिलक लगाकर अंदर प्रवेश कर रहे हैं तो वो निश्चित तौर पर दोषी हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नेहरू-लियाकत समझौते के आधार पर देश का बंटवारा हुआ. वो हमारी मान्यताओं की संस्कृति का अपमान करेंगे. आज पाकिस्तान में हालात ऐसे हैं कि सब लोग मस्जिद में रह रहे हैं, लेकिन मौलवी और ये कट्टरपंथी बयान देते रहते हैं, तो यह बहुत बड़ी साजिश है।