India News (इंडिया न्यूज),Corona Virus: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का कहर लौट आया है। ये वो वायरस है जिसने कुछ दिन पहले प्रदेश में अच्छी खासी तबाही मचा दी थी। वही अब प्रदेश के जिले गाजियाबाद में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात का दावा किया है कि, चार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले कुछ समय से जिले में कोरोना के मामले पूरी तरह से थम गए थे, लेकिन अब इन नए मामलों ने प्रशासन और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि इस बात की जानकारी दी है कि, 24 घंटे में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

घरों से बाहर न निकलें दिल्लीवाले, एक बार फिर सिर पर मंडराएगा काले बादलों का साया, तूफानी बारिश को लेकर हाई अलर्ट पर राजधानी

सामने आए ये मामले

वहीँ बताया जा रहा है कि इन मरीजों में एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 से 71 साल के बीच है। 18 साल की लड़की यशोदा अस्पताल कौशांबी में भर्ती है। 37 साल की महिला और बेंगलुरु से लौटे वसुंधरा निवासी दंपत्ति पति/71 साल, पत्नी/64 साल को होम आइसोलेशन में रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीँ अब कोरोना को लेकर प्रदेश में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

नहीं टला महामारी का खतरा

आज ही हो जाएं सावधान क्यूंकि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले इस बात का संकेत दे रहे हैं कि अब भी देश में कहीं न कहीं कोरोना का खतरा सिर पर मंडरा रहा है। कोरोना के नए मामलों ने ये साबित कर दिया है कि महामारी का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने और मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड अनुरूप व्यवहार को फिर से अपनाने की अपील कर रहा है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन के मुताबिक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है।

थानेसर नगर परिषद की हाउस बैठक में हुआ जमकर हंगामा, खूब चले थप्पड़-मुक्के, विधायक अशोक अरोड़ा व भाजपा समर्थित पार्षदों में तीखी नोकझोंक