इंडिया न्यूज, ग्रेटर नोएडा: 
शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी के 14 एवेन्यू में रह रहे एक युवक-युवती ने बिल्डिंग की 22वी मंजिल से कूदकर जान दे दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों किराए पर लिव इन में रह रहे थे और किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को गौर सिटी की 14 एवेन्यू में एक बिल्डिंग की 22वीं मंजिल से युवक-युवती नीचे कूद गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। दोनों के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर देखा कि घटनास्थल की जगह पूरी तरह खून से लथपथ हो गई थी। घटना से मौके पर मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले की छानबीन में जुटी है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले को वाराणसी कोर्ट में किया ट्रांसफर, जानें जिला जज के बारे में क्या कहा? 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube