इंडिया न्यूज़(लखनऊ):उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के मुहम्मदी सेशन कोर्ट ने तथाकथित फैक्ट चेकर मोहम्मद ज़ुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है,सितम्बर 2021 उनके खिलाफ एक निजी समाचार चैनल के पत्रकार ने मोहम्मद ज़ुबैर के खिलाफ एक फैक्ट चेकिंग के एक ट्वीट को लेकर लखमीपुर के मुहम्मदी में मामला दर्ज करवाया था, इस मामले में ज़ुबैर के खिलाफ वारंट भी जारी हुआ था.
आपको बता दे की ज़ुबैर पहले से ही एक मामले में उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद है वह मुहम्मदी सेशन कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेश हुए,लखीमपुर में दर्ज मामले में नई धाराएं भी जोड़ी गए है भारतीय दंड सहित की धारा153B, 505(1)(B), 505(2) को एफआईआर में जोड़ा गया है.