India News (इंडिया न्यूज),UP News मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आखिरी बयान ने शायद उनके कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया होगा क्योंकि मंत्री का बयान जोश से भरा हुआ था. कुछ समय पहले मंत्री राजभर ने कहा था कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. बस गले में सफेद गमछा की जगह पीला गमछा पहनकर थाने पहुंच जाओ, फिर दरोगा की हिम्मत नहीं है कि वो तुमसे पूछे कि तुम्हें किसने भेजा है. दरोगा तुम्हारे गले में पीले गमछे में ओम प्रकाश राजभर को देखेगा. मंत्री के इस बयान पर अमल करना कानपुर देहात की रहने वाली पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा यादव को महंगा पड़ गया. वो हाथ में डंडा, गले में पीला गमछा और हाथ में शिकायती पत्र लेकर पुलिस ऑफिस में घुस गई. पूर्व दस्यु सुंदरी ने खूब हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने सीमा यादव को घेर लिया और गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया.
सुहेलदेव की नेता कहने वाली पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा..
कानपुर देहात की रहने वाली सीमा यादव एक ऐसा नाम है जिसने बीहड़ों से लेकर राजनीति तक अपनी पहचान बनाई है, जिसका नाम सुनते ही बीहड़ों में सन्नाटा छा जाता था. यहां तक कि पुलिस भी उसके नाम से कांपती थी. सरेंडर के बाद सीमा यादव अब राजनीति में सक्रिय नजर आ रही हैं। दरअसल खुद को मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव की नेता कहने वाली पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा यादव अभी भी अपने पुराने दिनों और उसी रुतबे से बाहर नहीं आ पा रही हैं। सीमा यादव अपने कुछ समर्थकों के साथ कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई। वह किसी की शिकायत का समाधान कराने आई थी। खुद को मंत्री ओम प्रकाश राजभर से कम नहीं समझने वाली सीमा यादव ने पहले तो कप्तान कार्यालय में जोरदार एंट्री मारी और फिर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अफसरों को फटकारना शुरू कर दिया।
हले भी दस्यु सुंदरी कुछ समय पहले एक मामले में
अपना रुतबा कम न हो जाए इसलिए सीमा ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज भी की, जिसके बाद कानपुर देहात पुलिस ने पूर्व दस्यु सुंदरी को कप्तान कार्यालय के बाहर घेर लिया और हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। सीमा यादव ने बताया कि वह मंत्री ओम प्रकाश राजभर के उसी बयान से प्रभावित थीं, जब उन्होंने कहा था कि अगर आप पीला दुपट्टा पहनकर थाने जाएंगी तो पुलिस आपकी बात सुनेगी और उन्हें आपमें ओम प्रकाश राजभर नजर आएंगे। लेकिन पूर्व दस्यु सुंदरी को यह नहीं पता था कि मंत्री की सलाह मानना उसके लिए मुसीबत साबित हो सकता है। इस मामले को लेकर पुलिस ऑफिस में खूब हंगामा हुआ और तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई।
UP के हापुड़ में 4 करोड़ का पकड़ा गया गांजा, जानें ऐसे पकड़े गए..