India News (इंडिया न्यूज), Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने ही अपनी बेटी और उसके प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के जोनमाना गांव की है। जहां पुष्पेंद्र ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।

बेवफा पत्नी ने दी पति को खौफनाम मौत! आशिक के साथ मिलकर दिया इस ‘हत्याकांड’ को अंजाम, ऐसे खुला राज

पिता ने की बेटी और उसके प्रेमी की हत्या

दोनों को इस हालत में देखने के बाद पिता ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में आकर उसने रस्सी से दोनों का गला घोंट दिया। दृष्टि और बलराम के बीच काफी समय से प्रेम संबंध चल रहा था, लेकिन परिजनों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। घटना की सूचना मिलते ही SP अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी से पूछताछ करना शुरू कर दिया।

UP में निकाली जाती है होली के दूल्हे की बारात, सिर्फ महिलाएं बनती हैं बाराती; जानें क्यों आज भी निभाई जाती है 300 साल पूरी परंपरा

पिता गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घटना से गांव में रहने वाले लोग सदमे में हैं, तो वहीं मृतकों के दोनों परिवार में मातम का माहौल छा गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।