इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Husband cut his neck with a blade after dispute with wife हैदरगंज इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई जब पति ने पत्नी से विवाद के बाद अपनी गर्दन ब्लेड से काट ली। इससे वह गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है और उसकी हालात गंभीर बनी हुई है।
बाजारखाला पुलिस के मुताबिक मूल रूप से कोलकाता निवासी मोहम्मद आफताब आलम पिछले कुछ दिनों से पत्नी से नाराज है। आफताब की पत्नी शबा बाहर काम करती है। 17 साल पहले दोनों की शादी हुई थी।
Husband cut his neck with a blade after dispute with wife पत्नी पर करने लगा था शक
गुरुवार दोपहर में नशे में आफताब ने ब्लेड से अपनी गर्दन पर वार कर दिया। आफताब पत्नी को बाहर काम करने से मना कर रहा था। बताया जा रहा है कि आफताब पत्नी पर शक करने लगा था इसी बात को लेकर आए दिन दोनों में विवाद हो रहा था। आफताब पुराना हैदरगंज स्थित कारखाने में काम करता है।
23 Crore Insurance Policies 23 करोड़ के लिए कटवा लिए दोनों पैर
Connect With Us : Twitter Facebook