India News (इंडिया न्यूज), Crime News: उत्तर प्रदेश के एक जिले में हुक्का बार की आड़ में नाबालिग लड़कियों के साथ गंदी हरकतें करने का मामला सामने आया हैं। हर शहर में यह अब आम बात हो गई है। शहरों की गलियों में इस तरह के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला गोरखपुर से सामने आया है, जिसमें नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराने के मामले में दो होटलों का नाम सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला है कि गोरखपुर के मोहद्दीपुर और गीडा इलाके में हुक्का बार की आड़ में चल रहे दोनों होटलों के संचालक और कर्मचारी समेत 7 लोग इस मामले में शामिल हैं।

स्कूल की छात्राओं ने खोली हेडमास्टर की काली करतूतों की पोल, ऑफिस में बुलाकार करता था गंदी बात और छेड़छाड़

GDA करेंगे होटल की जांच

पुलिस ने इलाके के बॉम्बे प्लेस होटल के 50 वर्षीय संचालक अजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी गीडा इलाके में बॉम्बे पैलेस होटल और डोहरिया में रेस्टोरेंट और लग्जरी बीयर बार चलाता है। होटल संचालक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके होटलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए GDA को पत्र भेज दिया है। जीडीए होटल का निरीक्षण करेगा। जीडीए ने शाहपुर स्थित आरोपी अनुराग सिंह के फ्लाई इन होटल का निरीक्षण कर सील कर दिया था। अब तक गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में 7 नाम सामने आए हैं, जिसमें 2 होटल संचालक का नाम भी शामिल हैं।

होली-जुमे की नमाज की चर्चा के बीच बृज भूषण शरण सिंह का बयान से मचा बवाल, बोले- कोई हिंदू देवी-देवताओं गोली दे तो सरकार को उसका…

15 आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि दोनों होटलों के संचालक होटल बंद कर मौके से फरार हो गए। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। अब तक पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और सभी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। 7 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गोरखपुर के SP सिटी अभिनव त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि देह व्यापार मामले की जांच दो सीओ कर रहे हैं। जांच में दो होटलों से जुड़े सात लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सहजनवा स्थित होटल की जांच के लिए जीडीए को पत्र लिखा गया है।