India News (इंडिया न्यूज), Crime News: श्रावस्ती में बड़े उद्योगपतियों को चूना लगाने वाला नटवरलाल आखिर गिरफ्तार हो गया। श्रावस्ती में मुंबई के पुणे से आया हुआ एक नटवरलाल जो फर्जी तरीके से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बन रहा था। जनपद में वह गैस एजेंसी पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग कर फरार हो गया था, लेकिन श्रावस्ती पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

सर्दी से बचने के लिए पिता ने किया कुछ ऐसा,सुबह कमरे में मिली तीनों की लाश,वजह जान उड़ जाएंगे होश

पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी लाइसेंस दिलाने का दिया लालच

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला के तिलकपुर बस स्टैंड के पास से एक नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जो जनपद में गैस एजेंसी पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर लाखों और करोड़ों की ठगी के फिराक में था। मैनपुरी उत्तर प्रदेश का रहने वाले राज किशोर चौधरी ने जनपद के 6 उद्योगपतियों को अपनी ठगी का शिकार बनाया। पहले राज किशोर ने उद्योगपतियों को पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी लाइसेंस दिलाने का लालच दिया। फिर उद्योगपतियों के वाट्सऐप पर लाइसेंस भेज दिया और इन लोगों से 95 लाख 34 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।

24 घंटे के अंदर भारत ने बांग्लादेश को दिखाई उसकी औकात! दौड़ते-दौड़ते विदेश मंत्रालय पहुंचा राजदूत

6 लोगों को बनाया ठगी का शिकार

क्योंकि, राज किशोर खुद को भारतीय पेट्रोलियम का अधिकारी भी बताता था, जिसके पास से पुलिस ने भारतीय पेट्रोलियम के अधिकारी का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया है। वहीं, जिस गाड़ी से वह चलता था उस पर सदस्य उत्तर मध्य रेलवे सलाहकार समिति लिख कर घूम रहा था। जनपद में इसने अभी तक 95 लाख रुपये से अधिक का 6 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। राज किशोर मुंबई के पुणे से लोगों को अपनी ठगी का शिकार करने के लिए श्रावस्ती पहुंचा।

अरबपतियों के घर में जरूर मिलेंगी ये 6 तरह की मूर्तियां, भर देती हैं पैसों से गल्ला

आरोपी के चहरे पर नहीं कोई दुथ

लेकिन, पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया, लेकिन पुलिस की कस्टडी में जाते वक्त उसके चेहरे पर डर नहीं एक हंसी थी जो कही न कही अपने पीछे कई सवाल खड़े कर रही है।