India News (इंडिया न्यूज), Crime News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आपके पैरों के तले जमीन खिसक जाएगी। फर्रुखाबाद के पांचाल घाट स्थित आश्रम में साधु के रूप में रहने वाले राघव चतुर्वेदी मृत पाए गए। मौके पर पहुंची पुलिस और लोग राघव चतुर्वेदी के शव की हालत देखकर हैरान रह गए।
आश्रम में मिला साधु का शव
बता दें कि 45 साल के राघव चतुर्वेदी मैनपुरी के कुकमई कुरावली के रहने वाले थे। कुछ साल पहले वह फर्रुखाबाद के पांचाल घाट स्थित स्वामी रामानंद सरस्वती के आश्रम में साधु के रूप में रहने आए थे। वह आश्रम में अपनी मौसी स्वामी दिव्यानंद के साथ रहते थे, जिनका पिछले साल 28 दिसंबर को निधन हो गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि राघव चतुर्वेदी का शव उस समय मिला जब वह रोज की तरह सुबह की आरती के लिए मंदिर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद कुछ साधु, संत और पुजारी उनके कमरे में पहुंचे, जहां राघव का शव पड़ा हुआ था। शव की हालत देखकर सभी हैरान रह गए। पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
तेज रफ्तार ट्रक का फिर बरसा कहर, कार के उड़े परखच्चे; होली पर घर जा रहे 5 लोगों की दर्दनाक मौत
लापता महिला की तलाश कर रही है पुलिस
पोस्टमार्टम के डॉक्टर ने खुलासा करते हुए कहा कि मौत के कारणों का पता नहीं चल सका। मृतक के शरीर पर कुछ चोटें थीं, जैसे दांत टूटा हुआ और नाक पर चोट, लेकिन ये चोटें मौत का कारण नहीं पाई गईं। पुलिस ने बताया कि साधु के शव के पास कुछ दवाइयां भी मिली हैं, लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि राघव के पास पैसे थे और वह उन्हें आश्रम में लगाना चाहता था। घटना से 2 दिन पहले आश्रम से एक महिला भी गायब हुई थी, जिससे पुलिस को संदेह हुआ है। महिला की पहचान होने और उसका पता लगने के बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। फिलहाल पुलिस लापता महिला की तलाश कर रही है।