India News (इंडिया न्यूज),UP News: UP के वाराणसी जिले में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल से पहले भारी संख्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। आपको बता दें कि रात 9 बजे तक 5 लाख से अधिक लोगों ने बाबा विश्ननाथ के दर्शन किए हैं। हालांकि बाबा विश्वनाथ का झांकी दर्शन लगातार जारी है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर भक्तों की भारी उमड़ी है।
भक्तों का भारी भीड़ देखी जा रही है
आपको बता दें कि नए साल के मौके पर मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग मंदिर में भगवान के दर्शन करने और नए साल में तरक्की और सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है। रात 9 बजे तक 5 लाख से अधिक (507321) श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। ये संख्या सुबह 6 बजे से रात के 9 बजे के बीच की है। इस वक्त गोदौलिया से लेकर मैदागिन तक श्रद्धालुओं और भक्तों का भारी भीड़ देखी जा रही है।
दर्शन पर रोक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय बाबा विश्वनाथ का सिर्फ झांकी दर्शन ही हो रहा है। अन्य सभी तरह के दर्शन पर रोक है। विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र को 5 सेक्टर में बांटा गया है। कल पूरे दिन भर बाबा विश्ननाथ के दर्शन श्रद्धालुओं को होते रहेंगे। विश्वनाथ मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि कल देर रात तक श्रद्धालुओं की संख्या 8 से 10 लाख के बीच हो सकती है।
योगी के इलाके में चोरों के लिए निकली नौकरी, सुविधाएं और सैलरी देख सरकारी नौकरी वालों के भी उड़े होश