India News(इंडिया न्यूज़)Prayagraj News: महाकुंभ के आयोजन में पौष पूर्णिमा स्नान से एक दिन पहले संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रविवार को लाखों श्रद्धालुओं ने सुबह-सुबह संगम में पवित्र स्नान किया, जिसमें युवा, बूढ़े और बच्चे सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संगम पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखकर माहौल भक्तिमय हो गया।

Delhi News: दिल्ली में सर्दी से 474 बेघर लोगों की मौत! NGO का दावा, मुख्य सचिव को मिली लिखी चिट्ठी

संगम पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

यहां संगम स्नान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ नगर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। डीआईजी वैभव कृष्ण और एसएसपी राजेश द्विवेदी खुद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है, जो लगातार हालात पर अपडेट दे रहा है। महाकुंभ का आकर्षण सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है, जहां श्रद्धालु वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने परिजनों को डिजिटल दर्शन करा रहे हैं।

युवाओं और बुजुर्गों के साथ बच्चों में भी उत्साह

संगम तट पर हर उम्र के लोगों में सनातन संस्कृति के इस महापर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। युवा अपनी परंपरा को जानने और उसका हिस्सा बनने के लिए उमड़ पड़े। बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए भी यह आयोजन गहरी आस्था का प्रतीक बन गया।

सोशल मीडिया पर बढ़ा क्रेज

डिजिटल युग में महाकुंभ का क्रेज सोशल मीडिया पर छाया रहा। खासकर युवाओं ने वीआईपी घाट और संगम नोज पर स्नान किया। जिसके बाद उन्होंने वीडियो और तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इसके अलावा महाकुंभ में पहुंचे लोगों ने वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने परिजनों को मां गंगा के डिजिटल दर्शन कराए। कुछ लोग फेसबुक लाइव, यूट्यूब लाइव और व्हाट्सएप पर ग्रुप कॉलिंग भी करते नजर आए।

युवाओं में सनातन संस्कृति के प्रति उत्साह

वहीं, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संगम स्नान में शामिल युवाओं का उत्साह देखने लायक था। सनातन संस्कृति और परंपरा से जुड़ने का यह पर्व युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम बन रहा है।

AI कैमरों से निगरानी

संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। डीआईजी वैभव कृष्ण और एसएसपी राजेश द्विवेदी की निगरानी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। महाकुंभ के दौरान पहली बार इतनी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। सुरक्षा के लिए AI कैमरे लगाए गए हैं, जो हर श्रद्धालु की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। देश के अलग-अलग राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी श्रद्धालुओं ने योगी सरकार द्वारा किए गए इंतजामों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्होंने इससे पहले ऐसा शानदार नजारा कभी नहीं देखा।

Delhi News: कैग रिपोर्ट पर दिल्ली में सियासी घमासान! AAP ने BJP पर साधा निशाना