India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj News: सालों बाद लगन से पढ़ाई और मेहनत करने के बाद भी जब फल न मिले तो युवा पूरी तरह से टूट जाता है और सारी उम्मीदें खो बैठता है। वहीं इसी की एक जीती जागती मिसाल प्रायगराज में D.El.Ed छात्रों ने दे दी। दरअसल, प्रयागराज में नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अनोखा जुलूस निकाला गया। ये अभ्यर्थी 28 मई से उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है की ये छात्र पिछले 7 सालों से प्राइमरी स्कूलों में भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, अब डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का सब्र टूट चुका था। वहीँ अब भर्ती की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर क्रमिक धरने पर बैठे हैं।
मुर्गा बनकर काटे चक्कर
वहीँ बुधवार को अभ्यर्थियों ने मुर्गा बनकर सरकार से अलग अंदाज में अपील की है कि यह उनकी गलती थी कि उन्होंने शिक्षक बनने के लिए डीएलएड का कोर्स चुना। उन्ह छात्रों का कहना है कि शायद अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो उन्हें दर-दर भटकना नहीं पड़ता। वहीँ अब दावा किया गया है कि परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 181276 पद रिक्त हैं। छात्रों ने एक अलग ही अंदाज में सरकार से मांग की है। वहीँ अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
संसद में लड़ी जाएगी लड़ाई
शिक्षक भर्ती में डीएलएड अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हुए कौशाम्बी से सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने कहा कि युवाओं की लड़ाई अब संसद में लड़ी जाएगी। 2018 में प्राथमिक विद्यालयों के लिए 69000 शिक्षकों की भर्ती हुई थी, तब से हर साल छात्र डीएलएड पास कर भर्ती के इंतजार में कतार में लग रहे हैं, लेकिन भर्ती नहीं आ रही है।