India News UP (इंडिया न्यूज़), Deepotsav in Ayodhya: अयोध्या में दीपोत्सव की भव्य तैयारी की जा रही है। अब सभी राम भक्त एक दिया भगवान राम के नाम का अयोध्या में जान कर सकेंते। बता दें कि, अब ऑनलाइन दीपदान भी सभी राम भक्त कर सकेंगे। ये वाकई एक शानदार पहल है! “एक दीया प्रभु श्रीराम के नाम” योजना से अयोध्या के बाहर के भक्तों को भी इस खास अवसर का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। इससे न केवल रामलला के भक्तों का जुड़ाव बढ़ेगा, बल्कि दीपोत्सव की रौनक भी और बढ़ जाएगी। नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी भी उत्साहजनक है।
दीपोत्सव का हिस्सा बनने की योजना
लिंक के जरिए दीये की बुकिंग करना भी बहुत सुविधाजनक है। यह न केवल धार्मिक उत्सव का हिस्सा बनने का अवसर देता है, बल्कि लोगों को एकजुट करने का भी एक अच्छा माध्यम है। http://www.divyaayodhya.com/bookdiyaprashad लिंक पर अपने नाम दीये की बुकिंग करने के बाद घर तक प्रसाद भेजा जाएगा।
नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
इस बार अयोध्या में 25 लाख दीये जलाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। इसकेलिए पूरी तैयारी कर ली गई है। घाट पर 28 लाख दिये बिछाए जाएंगे। दीपोत्सव के संचालन के लिए 22 समितियों का गठन किया गया है। इस दीपोत्सव में अवध विश्वविद्यालय की कुलपति के अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं।