India News (इंडिया न्यूज), UP News: बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे अत्याचारों और मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध में देश में कई जगहों पर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बता दें कि दिल्ली से लेकर लखनऊ तक लोग बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश उच्चायोग समेत 200 जगहों पर प्रदर्शन हो रहा है। हिंसा के विरोध में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच भी विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
घटनाओं का विरोध
आपको बता दें कि मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पांडे की नेतृत्व में सामाजिक कार्यकताओं ने इस्राइल द्वारा लगातार फिलीस्तीनियों पर किए जा रहे हमले बांग्लादेश में हिन्दुओं का उत्पीड़न, मणिपुर में मैतेई-कुकी हिंसा में 60,000 लोगों का विस्थापन, इंडिया में जगह-जगह उपासना स्थल अधिनियम की अवहेलना करते हुए हिन्दू-मुस्लिम विवाद खड़ा करके अल्पसंख्यकों को असुरक्षित बनाने को लेकर तमाम मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं का विरोध किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदर्शन में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार से प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट का कड़ाई से पालन कराने और दुनिया की ताकतों से बेगुनाहों के कत्लेआम पर रोक लगाने की मांग की।