India News (इंडिया न्यूज), Maulana Qari Ishaq Gora: 9 मई शुक्रवार को जुमे की नमाज के दिन सहारनपुर में एक सख्त संदेश गूंजा, जिसकी धमक पाक तक गूंजेगी। मस्जिद में नमाज के बाद देवबंदी उलेमा कारी इसहाक गोरा ने सख्त लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने भारत के मुसलमानों की एकता का परिचय देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो हिंदुस्तान के मुसलमान अपने देश की रक्षा के लिए तैयार हैं।

पाकिस्तान के लिए लानत

कारी इसहाक गोरा ने कहा, ”आज जुमे का दिन है, बड़ी संख्या में लोग नमाज के लिए आते हैं। देश के लिए दुआ करें और पाकिस्तान पर लानत जरूर करें।” उन्होंने मस्जिदों से ऐलान किया कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आए, नहीं तो हिंदुस्तान के मुसलमान अपने देश की रक्षा के लिए हर कदम उठाने को तैयार हैं।

देशभक्ति पर जोर

कारी इसहाक गोरा ने भारत के मुसलमानों की देशभक्ति को रेखांकित करते हुए कहा, ”हिंदुस्तान के मुसलमान अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। हमारा देश हमारी पहचान है और हम इसे किसी भी कीमत पर नुकसान नहीं पहुंचने देंगे।”

मस्जिदों से ऐलान, एकता का संदेश

सहारनपुर की मस्जिदों से ऐलान किया गया कि पाकिस्तान अपनी हरकतें बंद करे, नहीं तो भारत के मुसलमान अपने देश की रक्षा के लिए तैयार हैं। यहां आपको बता दें कि आज जुमे की नमाज पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से अपील की गई कि मुस्लिम समुदाय के लोग देश और सेना के लिए दुआ करें। सभी शहरों की प्रमुख मस्जिदों में आज नमाज अदा की गई।

‘जब-जब तुम हमारा सुहाग उजाड़ोगे, तब-तब…भारतीय सेना के रिटायर कर्नल ने बढ़ाया सैनिकों का मनोबल, महिला अफसरों की तारीफ की  

भारत-पाकिस्तान तनाव और ऑपरेशन सिंदूर

यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच आया है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने 7 मई 2025 को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। पाकिस्तान ने इसे ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया, लेकिन भारत ने स्पष्ट किया कि यह आतंकवाद के खिलाफ लक्षित कार्रवाई थी। इस बीच पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई जारी है, जिसके जवाब में भारत ने कड़ा रुख अपनाया है।

जम्मू में लगातार हो रहे धमाके, छाया ब्लैकआउट का अंधेरा, CM उमर अब्दुल्ला ने Photo शेयर करते हुए नागरिकों से की अपील