India News(इंडिया न्यूज़)Ayodhya News: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रविवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह में हिस्सा लिया और रामलला की पूजा-अर्चना की। उपमुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर उपचुनाव और देश में तेजी से फैल रहे एचएमपीवी वायरस को लेकर बड़ा दावा किया।
मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की भारी जीत को लेकर उन्होंने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भारी अंतर से जीतेंगे।
Ashok Gehlot News: अशोक गहलोत की सफल हुई सर्जरी , गंभीर बीमारी से थे पीड़ित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
एचएमपीवी वायरस को मामूली बताया
इसके साथ ही देश में तेजी से फैल रहे एचएमपीवी वायरस को लेकर उन्होंने कहा कि यह हल्का वायरस है जो मामूली सर्दी जुकाम से तीन दिन में खत्म हो जाता है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि रामलला के भव्य मंदिर के उद्घाटन को एक साल पूरा हो गया है। ऐसे पावन अवसर पर मैं अयोध्या से देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का आभार भी व्यक्त करता हूं।
महाकुंभ को लेकर क्या कहा?
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राम मंदिर को भव्यता दी गई। देश और दुनिया के राम भक्त प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त कर रहे हैं। महाकुंभ की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि कल ही हमने महाकुंभ की समीक्षा बैठक की थी। बहुत अच्छी तैयारियां की जा रही हैं। अलौकिक, दिव्य और भव्य महाकुंभ होने जा रहा है।