India News (इंडिया न्यूज)Deputy CM Keshav: यूपी विधान परिषद में सोमवार को नेता सदन और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत-पाक मैच में अगर भारत जीत जाए और विराट कोहली शतक बना ले तो भी उन्हें बुरा लगता है। उन्होंने सपा पर महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका काम दूध में नींबू डालना है और हम दूध में चीनी डालते हैं। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हुए हंगामे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए केशव ने कहा कि सपा को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
गोपालगंज के अर्धनिर्मित मकान में फंदे से लटका मिला युवक का शव, बहन की शादी में सीवान आया था; अचानक हुआ लापता
‘समाजवादी पार्टी जल्द ही समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी’
केशव ने कहा कि विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यपाल को अपना अभिभाषण अधूरा छोड़ना पड़ा, वह भी तब जब विपक्ष को बोलने का पूरा मौका दिया जा रहा है। यह बेहद निंदनीय है। राज्यपाल ने प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ पर संवेदना व्यक्त की, लेकिन सपा को दृष्टि दोष है, इसीलिए उसने इसे भाजपा का महाकुंभ बताया। केशव ने अखिलेश यादव द्वारा ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए इसे मृत्युकुंभ बताए जाने पर आश्चर्य जताया और कहा कि तमाम दुष्प्रचार के बावजूद वे श्रद्धालुओं को आने से नहीं रोक पाए। अगर यही आचरण चलता रहा तो सपा जल्द ही समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भेदभाव नहीं करती, इसीलिए भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती और कौशांबी का विकास कराया गया। सपा-कांग्रेस की डबल इंजन की सरकार में सारी व्यवस्थाएं चरमरा गईं। सपा सरकार में बिजली आपूर्ति सिर्फ पांच वीआईपी जिलों तक सीमित थी, आज सभी 75 जिले वीआईपी हैं। आज अमेरिका के राष्ट्रपति भी पीएम मोदी के सम्मान में खड़े हैं। यह हम 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है।
मिनरल वाटर पीने वालों को गंगाजल गंदा लगेगा: शर्मा
वहीं, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि विपक्ष प्रयागराज महाकुंभ का मजाक उड़ा रहा है। अखिलेश यादव ने महाकुंभ शुरू होने से तीन महीने पहले ही तंज कसना शुरू कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर खाली खंभों की फोटो पोस्ट की थी। आज नासा भी महाकुंभ की चकाचौंध देख रहा है। हवाई जहाज के टिकट के दाम पोस्ट किए, लेकिन गरीबों की जिंदगी कितनी बदल गई, यह नहीं देखा गया। कोई टूथपिक बेचकर दो से तीन हजार रुपये रोजाना कमा रहा है, तो कोई शेविंग करके 5000 रुपये रोजाना कमा रहा है।
महाकुंभ ने आलता लगाने वाली महिलाओं से लेकर नाविकों तक लाखों लोगों को रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग मिनरल वाटर पीने के आदी हैं, उन्हें गंगा का पानी गंदा लगेगा। उन्होंने विपक्ष को सलाह दी कि वे जब भी बाहर की बात करें तो देश की बात करें। घर में शादी होती है तो खामियां होती हैं और यह 62 करोड़ से ज्यादा लोगों का महाकुंभ है, इसलिए विपक्ष शादी में नाराज मामा की भूमिका न निभाए।