India News (इंडिया न्यूज),Devar Bhabhi affair: आज के जमाने में हर कोई शौक से दाढ़ी रख रहा है। लेकिन आपको ये सुनकर अजीब लगेगा कि एक वैवाहिक जीवन में दरार की वजह दाढ़ी बन गई। सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा, हालाँकि मेरठ से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि पहले पत्नी ने पति पर लगातार दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाया, लेकिन पति के इनकार करने पर विवाद बढ़ गया और मौलाना की बीवी अपने देवर के साथ फरार हो गई।
ये 4 संकेत बताते हैं कि फैटी लिवर अब हो गया है एकदम ठीक, बस कर लें ये एक उपाय और 20 दिन में कलेजा हो जाएगा बिलकुल दुरुस्त!
जानिए कहां का है मामला?
मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के उज्ज्वल गार्डन कॉलोनी का है। यहां एक मौलाना की दाढ़ी उसके वैवाहिक जीवन की वजह बन गई। दरअसल, मौलाना शाकिर की शादी करीब सात महीने पहले इंचौली की रहने वाली अर्शी से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी को अपने पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई।
पत्नी अर्शी लगातार अपने पति पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बना रही थी। उसका कहना था कि उसे दाढ़ी वाले मर्द पसंद नहीं हैं। अर्शी ने यहां तक कह दिया कि अगर साथ रहना है तो दाढ़ी हटानी होगी। लेकिन मौलाना शाकिर ने साफ मना कर दिया।
छोटे भाई के साथ हुई रफूचक्कर
इस बात को लेकर परिवार में विवाद बढ़ता ही गया। शाकिर ने अपनी पत्नी के घरवालों से शिकायत भी की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसी बीच शाकिर की पत्नी का उसके छोटे भाई साबिर से प्रेम संबंध हो गया। करीब दो महीने पहले अर्शी अपने देवर के साथ भाग गई।
पुलिस का बयान
शाकिर ने रिश्तेदारों की मदद से दोनों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इन सबसे तंग आकर शाकिर ने लिसाड़ी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि अर्शी इस समय लुधियाना में है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और दोनों की तलाश के लिए टीम लगा दी गई है।