India News(इंडिया न्यूज),Devkinandan Thakur Ji Holi 2025: होली का त्यौहार कल यानि 14 मार्च को है। देशभर में लोग एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। रंगों के इस त्यौहार का लुत्फ़ भी उठा रहे हैं। इस समय भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में होली की धूम मची हुई है। देश-विदेश से श्रद्धालु मथुरा पहुंच रहे हैं और ब्रज की होली का लुत्फ़ उठा रहे हैं। ब्रज में लोग रंगों में सराबोर हैं। सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है।

वहीं, देश के प्रसिद्ध कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन जी महाराज ने कहा कि होली की शुभकामनाएं दें, मुबारकबाद नहीं, क्योंकि मुबारकबाद कहने से मिलावट होती है। ठाकुर देवकीनंदन जी महाराज ने कहा कि होली का त्यौहार नशे का त्यौहार नहीं है। होली पर नशा और दिवाली पर जुआ खेलना हमारे सनातन में नहीं है।

हाईवे पर ‘प्रेशर हॉर्न बजाना पड़ा भारी’, तीन ट्रक व एक बस का कट गया मोटा चालान, 13 वाहनों के कटे रॉन्ग साइड के चालान

सनातन बोर्ड का गठन जरूरी

इस होली पर हमें धर्म की रक्षा की शपथ लेनी चाहिए। ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि हम हजारों वर्षों से इसी प्रकार अपनी होली मनाते आ रहे हैं, इसके लिए जरूरी है कि सनातन बोर्ड का गठन हो और मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थल पर बनी मस्जिद को हटाया जाए। ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि होली पर किसी भी तरह से माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। जब तक ऐसी सरकार रहेगी, कोई माहौल खराब नहीं कर सकता।

राम और कृष्ण को न मानने वालों पर रंग न डालें

ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि जो लोग भगवान श्री कृष्ण और राम को नहीं मानते, उन्हें भक्तों पर रंग नहीं डालना चाहिए। ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि रमजान एक महीने का होता है और होली एक दिन की होती है। अगर हम भाईचारे की बात करते हैं, तो हमें एक दिन की सहनशीलता भी रखनी चाहिए। अगर कोई बच्चा गलती से रंग डाल दे, तो इसका बुरा न मानें और कोई उपद्रव न करें।

कोरियर कंपनी के स्कैनर में हुआ बड़ा खुलासा, मूंगफली और पापड़ में नशीला पदार्थ चरस भरकर गोवा में भेज रहा था तस्कर, ऐसे आया पुलिस गिरफ्त में