India News (इंडिया न्यूज), Dhirendra Shastri in MahaKumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों देश-विदेश से लाख लोग महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। साधु-संतों के बाद कथावाचक भी महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं।

प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाकुंभ में स्नान करने के लिए आज संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ पहुंचने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से खास बातचीत की। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ में वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का बड़ा संदेश लेकर आए हैं, उनके मुताबिक वह हिंदुओं को जगाकर हिंदुस्तान को बचाने की मुहिम शुरू करेंगे।

हाथ में पूजा की थाली, संगम की भक्ती में लीन Sapna Chaudhary! फैंस के साथ शेयर किया अद्भुत अनुभव

उन्होंने कहा कि हिंदू जब जागेगा तभी हिंदुस्तान बचेगा। हिंदू समाज में कई विकृतियां आ गई हैं। हिंदुओं में किस तरह की कमियां आ गई हैं, इस पर चर्चा के लिए महाकुंभ में एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

ममता के महामंडलेश्वर बनाने पर जताई आपत्ती

ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने पर आपत्ती जताते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह सम्मेलन 30 जनवरी को परमार्थ निकेतन के शिविर में होगा। सम्मेलन में चर्चा कर हिंदू समाज की कमियों को दूर करने का काम किया जाएगा। महाकुंभ में पहुंचकर दिव्य अनुभूति हो रही है। धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की उपाधि दिए जाने पर चिंता और नाराजगी जताई।

जिसमें संत-साध्वी की भावना हो, उसे मिले उपाधि

बागेश्वर बाबा ने कहा कि कोई किसी के बहकावे में आकर संत या महामंडलेश्वर कैसे बन सकता है। उपाधि उसे मिलनी चाहिए, जिसमें संत या साध्वी की भावना हो। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम खुद आज तक महामंडलेश्वर नहीं बन पाए। महाकुंभ में रील वालों की चर्चा पर उन्होंने कहा कि हमें तो मिल गई है, सब अपना काम करते रहते हैं।

अखिलेश यादव की डुबकी पर BJP का निशाना, उम्मीद है की अब सनातन धर्म पर कीचड़ नहीं उछालेंगे

5 दिन तक महाकुंभ में रहेंगे बागेश्वर बाबा

सनातन बोर्ड के गठन को लेकर 27 जनवरी को होने वाली धर्म संसद पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत जल्द ही हिंदू राष्ट्र बनेगा। वो 5 दिन तक महाकुंभ में रहेंगे। 27 से 29 तक तीन दिन कथा करेंगे। 29 तारीख को मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान करेंगे। 30 तारीख को सम्मेलन भी करेंगे।