India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आ रही है। अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली होती हैं। वहीँ कन्नौज से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवक अपनी ही चाची को किसी बहाने से खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब चाची ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी ही साड़ी से उसका गला घोंट दिया और मौके से फरार हो गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये घटना शनिवार शाम की है। हालांकि, रविवार सुबह जब मामला सामने आया तो परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीँ अब पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।
खेतों में मिला अर्धंनग्न शरीर
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये मामला कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के तहसीपुर ठठिया गांव का है। वहीँ पुलिस का कहना है कि, रविवार सुबह सूचना मिली कि खेत में एक महिला का अर्धनग्न शव पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इस दौरान महिला की पहचान गांव की विधवा सुशीला के रूप में की गई है। वहीँ जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया, बल्कि वारदात की पूरी कहानी भी बताई।
इस तरह वारदात को दिया अंजाम
पुलिस पूछताछ में आरोपी अमरपाल ने बताया कि उसकी मौसी विधवा है। वह अपनी मौसी से प्यार करता था। इसी बीच शनिवार को वह अपनी मौसी को खेत में खाद-पानी देने के बहाने साथ ले गया और खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक घटना से पहले आरोपी ने शराब पी और मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते रहा। इसी बीच जब देर शाम तक सुशीला घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।