इंडिया न्यूज, Noida News। Misbehavior With Guard In Noida: नोएडा की एक सोसायटी में एक बार फिर नशे में धुत्त लड़कियों के द्वारा गार्ड से बदसलूकी का मामला सामने आया है। इन लड़कियों पर नशे में धुत्त होकर गार्ड से बदसलूकी करने का आरोप है। इसके बाद इन 3 लड़कियों ने देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया।
मिली जानकारी अनुसार ये घटना नोएडा की अजनारा होम्स सोसायटी की है। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें लड़की गार्ड का कॉलर पकड़े हुए नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां शराब के नशे में धुत्त थीं।
कार पर स्टीकर न होने के कारण रोका था गार्ड ने
गार्ड से बदसलूकी की वजह ये है कि लड़कियों की कार पर स्टीकर नहीं लगा था। इसके चलते गार्ड ने उन्हें रोग लिया था। फिर क्या था लड़कियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मसलन लड़कियां कार से बाहर निकल आईं और गार्ड को गालियां देने लगीं।
वहीं जब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने 2 लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जबकि एक लड़की फरार हो गई है।
पहले भी हुई थी ऐसी घटना
बता दें कि नोएडा में गार्ड के साथ बदसलूकी के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ समय पहले ही एक पेशे से वकील भव्या रॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इस वीडियो में वह सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी करती नजर आ रही थी। भव्या रॉय नशे में सोसायटी के गेट पर पहुंची थी। तब गेट पर मौजूद गार्ड अनूप कुमार ने गेट खोलने में देरी कर दी, जिस कारण कार से उतरकर भव्या गार्ड अनूप कुमार को गालियां देने लगीं।
वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा थाना सेक्टर-126 पुलिस ने भव्या को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से भाव्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
गुरुग्राम में मारा था गार्ड को थप्पड़
वहीं गुरुग्राम में भी एक थप्पड़ मारने की घटना हुई थी। गुरुग्राम की एक सोसायटी में 39 साल के शख्स पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। इस मामले में गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी को फिलहाल जमानत मिल गई है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में वरिष्ठ मंत्री अबैदुल्ला सहित पर्यटकों का अपहरण
ये भी पढ़ें : बिहार में 9 लोगों के हत्यारे बाघ का एनकाउंटर, 8 तेज तर्रार शूटर्स ने मारी गोलियां
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !