India News(इंडिया न्यूज़)Akash Anand: लोकसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बहुजन समाज पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी क्रम में आज लखनऊ में बीएसपी यूपी इकाई की बैठक हुई। बैठक के बाद बीएसपी कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बहनजी ने पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ पूरी ताकत से आवाज उठाने के निर्देश दिए हैं।

बीएसपी यूपी इकाई की बैठक के बाद आकाश आनंद ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बैठक में बहनजी ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर जिला इकाई को कड़ा संदेश दिया है। जिला इकाई से जो फीडबैक मिला है, उसमें कहा गया है कि सरकारी मशीनरी के अत्याचारों से लोग परेशान हैं। जिसको लेकर बीएसपी सुप्रीमो ने पार्टी नेताओं को पुलिस के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने और लोगों को बीएसपी से जोड़ने के निर्देश दिए हैं।

महाकुंभ में पहुंचे ऐसे बाबा जिन्हे देखकर लोगों के उड़े होश, कांटों पर…तपस्या का हुआ ऐसा वीडियो वायरल!

बसपा यूपी इकाई की बैठक में निर्देश

बसपा की इस बैठक की अध्यक्षता मायावती ने की, इस बैठक में उनके दोनों भतीजे आकाश आनंद और उनके छोटे भाई ईशान आनंद भी मौजूद रहे। इनके अलावा बसपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष भी बैठक में पहुंचे। इस बैठक में बसपा के संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को सभी मुद्दों पर सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।

आकाश आनंद अपने तीखे तेवरों के लिए जाने जाते हैं। बहुत कम समय में ही उन्होंने बसपा में अपने लिए मजबूत जगह बना ली है। युवाओं के बीच उनकी जबरदस्त लोकप्रियता है। लोकसभा चुनाव के दौरान उनके भाषणों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, हालांकि एक चुनावी रैली में उनके आक्रामक भाषण के बाद मायावती ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया था, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर उन्हें फिर से बहाल कर दिया गया और उन्हें फिर से राष्ट्रीय समन्वयक बना दिया गया।

भारतीय शेयर मार्केट को तबाह करने वाले हिंडनबर्ग का दुकान हुआ बंद, जानें क्या है पीछे की वजह