India News (इंडिया न्यूज),Shahjahanpur Accident: यूपी के शाहजहांपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल यहाँ पुलिस की जरा सी लापरवाही से एक महिला ने अपनी जिंदगी गवा दी। वहीँ निगोही क्षेत्र में बीसलपुर रोड पर धूलिया नहर के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान सिपाही के डंडा मारने से महिला बाइक से गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने महिला को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। देर शाम तक दोनों तरफ 20 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। विधायक सलोना कुशवाह ने मौके पर पहुंचकर पुलिस के रवैये पर गुस्सा जताया और परिजनों को सांत्वना दी।
- जानिए पूरा मामला
- फरार हुआ पुलिसकर्मी
जानिए पूरा मामला
निगोही के कल्याणपुर निवासी प्रदीप रविवार शाम अपनी पत्नी अमरावती और दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर बीसलपुर क्षेत्र के चठिया गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान धूलिया नहर के पास वाहन चेकिंग देख प्रदीप घबरा गए और उन्होंने बाइक धीमी कर ली। बाइक रुकने से पहले ही एक पुलिसकर्मी ने उन्हें डंडा मार दिया, जिससे पीछे बैठी अमरावती बाइक से सड़क पर गिर गईं। इसी बीच पीछे से आ रहे डंपर का पहिया अमरावती के ऊपर से गुजर गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
फरार हुआ पुलिसकर्मी
हादसे के बाद डंडा मारने वाला पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गया। पुलिसकर्मी की वजह से महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पीड़ित परिवार ने पूरे थाने के स्टाफ को सस्पेंड करने की मांग की है। जाम की वजह से दोनों तरफ करीब 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। तिलहर विधायक सलौना कुशवाहा ने थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह को फटकार लगाई और पूछा कि शादी के सीजन में मेरे मना करने के बावजूद रोजाना चेकिंग क्यों की जा रही है।