India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर हर किसी का दिल दहल जाएगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में ऐसी आग लगी कि पांच लोग इस दौरान जलकर कंकाल बन गए। वहीँ अब मृतकों की पहचान कर ली गई है। बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी के गंबारा निवासी साढ़े तीन वर्षीय देवराज, उसकी दो वर्षीय बहन साक्षी और समस्तीपुर निवासी 55 वर्षीय लक्खी देवी और उसकी 27 वर्षीय विवाहित बेटी सोनी के रूप में हुई है। इसके अलावा एक मृतक बेगूसराय का रहने वाला है, जिसकी पहचान मधुसूदन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे का मंजर ऐसा था कि किसी की भी देखकर चीखें निकल जाती।
आग लगने की वजह आई सामने
ये हादसा सुबह सुबह 5 बजे हुआ, वहीँ अब खुलासा हो गया की जब ये हादसा हुआ तो ज्यादातर लोग बस में सो रहे थे। वहीँ जो लोग बाहर निकले उन्होंने बताया कि बस में अचानक धुआं भरने लगा। लोग कुछ समझ नहीं पाए। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें उठने लगीं। बस के अंदर भगदड़ मच गई। आग लगने के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर भी फरार हो गए। इतना ही नहीं इस दौरान यात्रियों ने भीबताया कि ड्राइवर की सीट के पास एक अतिरिक्त सीट भी थी, जिसकी कारण वो लोग बस से काफी मुश्किल से बाहर निकले।
बस में थे सिलेंडर
इतना ही नहीं जब दमकलकर्मियों ने लगभग 30 मिनट की कड़ी मशक्क्त कर आग बुझा दी। तो आग बुझने के बाद वो लोग बस में दाखिल हुए तो देखा कि वहां 5 शव पड़े थे। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि इमरजेंसी गेट नहीं खुलने की वजह से लोग फंस गए थे। बस में पांच-पांच किलो के सात गैस सिलेंडर थे। हालांकि, कोई भी सिलेंडर नहीं फटा।