India News (इंडिया न्यूज़), CM Yogi adityanath : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत गंगा एक्सप्रेसवे को नोएडा में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा।  जिसके बाद जिलों की कनेक्टिविटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हो जाएगी और यहां आना-जाना आसान हो जाएगा। सीएम योगी का यह फैसला राज्य के विकास में काफी अहम माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंगा एक्सप्रेसवे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने का काम जल्द शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए यूपी सरकार की तरफ से भारी भरकम बजट भी जारी किया गया है। गंगा एक्सप्रेसवे को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के बाद इस इलाके का व्यापारिक और औद्योगिक विकास भी प्रभावित होगा। प्रदेश के विकास को नई उड़ान मिलेगी. लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा।

जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे

बताया जा रहा है कि बुलंदशहर से होकर एक नया लिंक बनाया जा रहा है जिससे एयरपोर्ट मेरठ, आगरा और पूर्वांचल व बुंदेलखंड जैसे इलाकों से जुड़ जाएगा और लोगों को नोएडा आने-जाने में कम समय लगेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। बड़ी बात यह है कि यह लिंक एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए 24 किलोमीटर पहले ही जुड़ जाएगा।

इन 12 जिलों को फायदा

इस पूरी परियोजना की अनुमानित लागत 4415 करोड़ रुपये तक है। इसके बनने से इस इलाके का नेटवर्क बढ़ जाएगा। यूपी में एक्सप्रेसवे और कई विकास योजनाओं पर बड़े पैमाने पर काम चल रहा है। योगी सरकार ने अपने बजट में चार नए एक्सप्रेसवे बनाने का भी ऐलान किया है, जिसके लिए बजट जारी कर दिया गया है। जिसके बाद कहा जा सकता है कि सरकार फिलहाल प्रदेश में कनेक्टिविटी और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस कर रही है। गंगा एक्सप्रेसवे के नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ने के बाद मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज को फायदा होगा। गंगा एक्सप्रेसवे मुख्यतः इन 12 जिलों से होकर गुजरता है।