India News (इंडिया न्यूज़)Bareilly News: बरेली में सीएम योगी का सिर कलम करने की धमकी देने के आरोपी मेहनाज उर्फ ​​फैज को शुक्रवार रात प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह रातभर लॉकअप में रहा। पुलिस ने शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया। लॉकअप से बाहर आते हुए मेहनाज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर लॉकअप से लंगड़ाते हुए निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह कहता सुनाई दे रहा है, “साहब, मुझसे गलती हो गई… मुझे माफ कर दीजिए।” वह सबका सम्मान करेगा। वह फिर कभी सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं करेगा।

अब चीन ने भी दिखाई अपने भिखमंगे दोस्त को उसकी औकात, पाकिस्तानी नागरिकों के साथ किया ऐसा काम, हैरान रह गए शहबाज शरीफ

राम मंदिर और CM योगी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर कलम करने की धमकी देने के आरोपी मेहनाज उर्फ ​​फैज को शुक्रवार रात प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह रातभर लॉकअप में रहा। पुलिस ने शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया। लॉकअप से बाहर आते हुए मेहनाज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर लंगड़ाते हुए लॉकअप से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह कहता सुनाई दे रहा है, “साहब, मुझसे गलती हो गई… मुझे माफ कर दीजिए।” वह सबका सम्मान करेगा। वह फिर कभी सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं करेगा।

हिंदूवादी संगठनों ने जताई थी आपत्ति

इससे पहले हिंदू संगठनों के लोगों ने इस पर रोष जताया था। उन्होंने एडीजी, आईजी और एसएसपी से शिकायत कर इसे जिहादी मानसिकता बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई थी। जिसके बाद प्रेमनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात पुरानी लोको कॉलोनी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसने दूसरे धर्म, मंदिरों और सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी की थी। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

13 करोड़ की सरकारी बिल्डिंग के नीचे दबे 400 कमाने वाले 40 दिहाड़ी मजदूर, चश्मदीद ने बताई दिल दहलाने वाली आपबीती