India News (इंडिया न्यूज), Farmer Protest: किसान आंदोलन के बीच किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के सभी बॉर्डर्स पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, किसानों के आंदोलन को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दौरे पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य! महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर

चिल्ला बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

बता दें, चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने चार लेयर की सुरक्षा तैनात की है। ऐसे में, दंगा नियंत्रण वाहन, वज्र वाहन और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार बॉर्डर पर तैनात जवानों को निर्देशित कर रहे हैं। इसके अलावा, किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग के साथ कई स्तरों पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। दूसरी तरफ, हरियाणा से दिल्ली कूच की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। बता दें, शंभू बॉर्डर पर पिछले आठ महीने से धरना दे रहे किसान अपनी 12 मांगों को लेकर दिल्ली कूच की तैयारी में हैं। आज दोपहर 1 बजे किसानों का 101 सदस्यों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना होगा। इसके बावजूद किसान पैदल मार्च की तैयारी कर रहे हैं।

नोएडा बॉर्डर पर स्थिति नियंत्रण में

ऐसे में, नोएडा के चिल्ला बॉर्डर समेत अन्य बॉर्डर्स पर फिलहाल किसान आंदोलन का कोई प्रभाव नहीं दिखा है। यहां ट्रैफिक सामान्य है और लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो रही। बता दें, किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली और नोएडा के तमाम बॉर्डर्स पर अलर्ट जारी है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है।

भारत के ताकतवर रक्षकों को आखें दिखा रहे Yunus? चिकेन नेक मरोड़ने को भेजे ‘हैवान’, अब पता चलेगी औकात!