India News (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। संदिग्ध हालत में तीन लोगों की मौत हो गई। इस पूरे मामले में पुलिस हत्या की आशंका जाता रही है। आदमी का शव पंखे से लटका हुआ मिला है, जबकि 12 साल का बेटा और मां कमरे में मृत पाई गई हैं।
सूचना के अनुसार, थाना न्यू आगरा के लॉयर्स कॉलोनी में क्षेत्र में आज रविवार को 3 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। तरुण उर्फ जॉली नाम के युवक का शव फंदे से लटका मिला। वहीं उसके 12 साल के बेटे कुशाग्र चौहान और मां ब्रजेश देवी कमरे में मृत मिले। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने हत्या की जताई आशंका
इस घटना में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस को शक है कि युवक ने पहले मां और बेटे को मारा और फिर उसके बाद खूद आत्महत्या कर ली। युवक की पत्नी रजनी खाटू श्याम के दर्शन के लिए गई हुई थी। जब सुबह काम वाली नौकरानी घर पहुंची तब इस घटना की सूचना मिली। युवक के पिता की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी। युवक के पिता अधिवक्ता थे। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:
Sourav Ganguly: घर से चोरी हुआ पूर्व भारतीय कप्तान का फोन, क्रिकेटर को सता रहा इस बात का डर