India News (इंडिया न्यूज), Farrukhabad Crime: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम नसरतपुर दहला देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, प्रधान नूर आलम ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है। बता दें, ये मामला कादरी गेट थाना में दर्ज किआ गया है और साथ ही, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया था।
जानें पूरा मामला
ग्राम प्रधान पर आरोप है कि किशोरी के बालिक होने के बाद भी उसने शादी नहीं कि जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर मामले में कार्यवाही हुई। इस दौरान पता चला कि एक विधायक की पैरवी के बाद आरोपी को थाने से रिहा कर दिया गया। इसके अलावा, इस कार्रवाई ने न्याय प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार पीड़िता अब उच्चाधिकारियों के पास जाएगी, जहां न्याय मांगेगी। बता दें, पीड़िता थाना कादरीगेट क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। बीते चार वर्षों से शादी का झांसा देकर आरोपी ने उनके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का आरोप है कि नूर आलम ने हाल ही में अपनी शादी दूसरी जगह तय कर ली, इसके बाद उसने एसपी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
इस मामले पर हुआ
बता दें, इस मामले में एक काली स्कॉर्पियो कार, जिस पर सुप्रीम कोर्ट लिखा हुआ था, जो चर्चा का विषय बनी रही। इस मामले पर, पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित सामग्री की जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी की रिहाई के बाद न्याय पर पीड़िता और जनता के भरोसे को गहरा आघात पहुंचा है। बताया जा रहा है कि, पीड़िता ने आरोपी और उसके सहयोगी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ऐसे में, उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और सुप्रीम कोर्ट तक अपनी शिकायत ले जाने की बात कही है।