India News (इंडिया न्यूज), Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में मोमोज खा रही किशोरी के गले में मोमोज की चटनी में गिरा चूड़ी का एक टुकड़ा उसके गले में फस गया, जिससे किशोरी को सांस लेने व गले में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। किशोरी की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया।
Jammu Kashmir Terrorist Attack: बट्टल सेक्टर में पाकिस्तान के हमले में सेना के दो जवान हुए शहीद
मोमोस की चटनी में निकला चूड़ी का टूकड़ा
बता दें कि कंपिल थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी रवींद्र कुमार की 16 साल की बेटी प्रांशी अपनी भाभी के साथ घर पर मोमोज खा रही थी। मोमोज में कांच की चूड़ी का टुकड़ा टूटकर गिर गया, जिसे किशोरी देख नहीं पाई। टूटा चूड़ी का टुकड़ा मोमोज को चटनी के साथ खाने से उसके गले में जाकर फस गया, जिससे किशोरी को सांस लेने में दिक्कत व गले में चुभन से परेशानी होने लगी।
किशोरी अस्पताल में भर्ती
किशोरी को परिजनों ने सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया। जहां डा. जितेंद्र बहादुर ने उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया। सीएचसी में किशोरी की मां मीरा देवी ने बताया कि नंद और भाभी मोमोज खा रहे थे। हसी मजाक में भाभी ने उसके सिर पर हाथ मार दिया, जिससे हाथ में पहनी चूड़ी का टुकड़ा टूटकर मोमोज की चटनी में जा गिरा, जिसे वह लोग जान नहीं पाई।