India News UP(इंडिया न्यूज),Fatehpur News: फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक छात्रा से आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बता दे कि आरोपी छात्रा के ऊपर पहले से बुरी नियत रखता था। कई दिनों से नाबालिक छात्रा की तलाश कर रहा था। लेकिन अन्य छात्राओं के साथ विद्यालय आने-जाने के कारण मौका नहीं मिला।  दुष्कर्म के बाद अपनी हनक से मामले को दबाने के लिए आरोपी ने छात्रा को कई घंटे एक कोठरी में बंधक बनाए रखा।

मां के पूछने पर हुआ मामले का खुलासा

इससे डरी सहमी छात्रा ने इसलिए घटना के बारे में मां को भी कुछ नहीं बताया। छात्र के पिता मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते है। छात्र अपनी मां के साथ गांव में रहती है। कई दिनों तक जब वह स्कूल नहीं गई तो मां ने अकेले में उससे पूछा तो छात्रा ने बताया कि उसके साथ आदर्श नाम के लड़के ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। छात्रा का परिवार गरीब तबके से है।

BJP Membership Campaign: CM मोहन यादव आज लेंगे पार्टी कि सदस्यता, प्रत्येक कार्यकर्ता बनाएगा 100 सदस्य

मामले की जांच में जुटी पुलिस

युवक का परिवार  पूरे मामले को रफा दफा करने की फिराक में था।  लेकिन पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस की माने तो मामला प्रेम-प्रसंग का है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्रा और युवक आपस में परिचित है।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

UP News: बाप है या हैवान! पहले बेटी की लाश के किए कई टुकड़े, फिर करने लगा ये काम