India News(इंडिया न्यूज),Fatehpur Religious Conversion: यूपी के फतेहपुर जिले में अवैध धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है। हिंदू युवक राम मनोहर का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर मुनव्वर बना दिया गया। फिर उसे बंधक बनाकर जबरन मुस्लिम लड़की से निकाह करा दिया गया। जानकारी मिलने पर जब युवक के परिजन आए तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

सुहागरात के अगले दिन दुल्हन की बिगड़ी हालत, जांच में डॉक्टर ने बताया लोग हैरान..

धर्म परिवर्तन के आरोप में मौलवी और 3 अन्य गिरफ्तार

राम मनोहर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र और एक मौलवी समेत चार लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने मौलवी समेत तीन लोगों को अरेस्ट कर जेल भिजवा दिया है। यह घटना मलवा थाना क्षेत्र के मीरपुर कुरस्ती गांव की है। जानकारी के मुताबिक हथगाम थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव निवासी रामप्रसाद ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा राम मनोहर चार साल पहले काम के लिए हरिद्वार गया था, जहां वह बाजार में काम करने लगा।

बहन से शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराया Fatehpur Religious Conversion

इसी दौरान उसकी मुलाकात फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के मीरपुर कुरास्ती गांव निवासी हकीम शाह के बेटे तौफीक से हुई। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और एक-दूसरे के घर आना-जाना शुरू हो गया। आरोप है कि इसी बीच तौफीक ने राम मनोहर को उसकी बहन से शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करा लिया। इसके बाद राम मनोहर और युवती के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी और एक-दूसरे के घर आना-जाना भी शुरू हो गया। कुछ दिन पहले तौफीक ने मौलवी की मदद से राम मनोहर का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसे मुनव्वर बना दिया और फिर जबरन अपनी बहन शबनम से उसका निकाह करा दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मौलवी समेत तीन अन्य लोगों को जेल भेज दिया है।

CG Budget 2025: छत्तीसगढ़वासियों की बल्ले-बल्ले! 1 अप्रैल से पेट्रोल 1 रुपये सस्ता, वित्त मंत्री ओपी ने दी सौगात