India News (इंडिया न्यूज),  UP News:  उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया । यहां सीट को लेकर दो पक्षो  में  विवाद हो गया ष वहीं विवाद इतना बढ़ गया कि  मारपीट में 1 की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को असेपताल ले जाया गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, बता दें  बीती रात यूपी के  जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर विवाद हो गया, जो मारपीट और खूनी संघर्ष में बदल गया। इस मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई (उत्तर प्रदेश) जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हमलावरों ने एक यात्री पर चाकू से हमला किया और फिर चलती ट्रेन से उतरकर फरार हो गए।

दरअसल एक ट्रेन में सीट को लेकर विवाद हो गया। घटना उस समय शुरू हुई जब दो यात्रियों ने एक ही सीट पर अपना अधिकार जताया। विवाद बढ़ते-बढ़ते बहस में बदल गया और फिर हाथापाई की नौबत आ गई। इस तरह की घटनाएं सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन और संयम की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं।

Delhi Election 2024: रामनिवास गोयल ने चुनावी राजनीति से लिया संन्यास, भावुक होकर अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

हुडी पहनकर आया ‘हैवान’, चुटकी में ले गया अरबपति की जान, वीडियो देखकर कांप गया दुनिया का सबसे ताकतवर देश