India News (इंडिया न्यूज),FIR on Zia Ur Rehman Barq: संभल से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बिजली चोरी के आरोप में उनके खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम (संशोधन) 2003 की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
बिजली बिल में गड़बड़ी और मीटर छेड़छाड़ का मामला
बिजली विभाग ने उनके घर पर तीन मीटर पाए, जिनमें से दो मीटरों के साथ छेड़छाड़ होने की बात सामने आई है। जांच में पाया गया कि उनके घर में बिजली की खपत 8-9 किलोवाट है, जबकि लगे मीटर केवल दो-दो किलोवाट क्षमता के थे। जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि सांसद के घर के बिजली मीटर से छेड़छाड़ की गई थी। उनका बिजली बिल जीरो आ रहा था, जबकि घर में एसी, कूलर और अन्य उपकरण चालू थे। अधिकारियों ने आगे बताया कि घर में लगे दो मीटरों के अलावा एक अन्य मीटर भी पाया गया, लेकिन कुल खपत 16 किलोवाट होने के बावजूद लगाए गए मीटरों की क्षमता कम थी।
CG Weather: छत्तीसगढ़ में ठंड के बीच बारिश का अनुमान! मौसम ले सकता है बड़ा करवट
अधिकारियों को धमकाने का आरोप
जांच के दौरान सांसद के पिता पर बिजली विभाग की टीम को धमकाने का आरोप भी लगा है। बताया गया कि अधिकारियों को ताला खोलने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान टीम के सदस्यों को धमकी दी गई कि सरकार बदलने पर उनसे बदला लिया जाएगा। इस मामले में सांसद के पिता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराने की तैयारी है।
पहले भी विवादों में रहे सांसद
गौरतलब है कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क पहले भी दंगा भड़काने के आरोपों में घिर चुके हैं। बिजली चोरी के इस मामले में दोष सिद्ध होने पर उन्हें भारी जुर्माने के साथ तीन साल की सजा का प्रावधान है।
Rajasthan Crime: सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने खुद को क्यों लगाई आग? हालत हुई नाजुक, पहुंचे अस्पताल