इंडिया न्यूज, Bhadohi News, (Uttar Pradesh)। Fire In Durga Puja Pandal Bhadohi: रविवार देर रात उत्तर प्रदेश के औराई स्थित नारथुआ में दुर्गा पंडाल में आरती के समय आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि पूरा पंडाल जलकर राख हो गया। इस आग में झुलसने से जहां 2 की मौत हो गई वहीं 60 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जानकारी मिली है कि यह आग शार्ट-सर्किट के कारण लगी है।
झुलसे लोंगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया
बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा पंडाल जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक पूरा पंडाल जल गया था। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डॉ. अनिल कुमार पंहुच गए। झुलसे लोंगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
आग लगने से लोगों में मची भगदड़
नरथुआ स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में बड़ी संख्या में भक्त आरती कर रहे थे। इसी समय पंडाल के पर्दे में आग पकड़ ली। जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरा पंडाल जलकर राख हो गया। आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई। लोग इधर से उधर भागने लगे। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती और आग पर काबू पाया गया। जब तक काबू पाया जाता तब तक पूरा पंडाल जलकर राख हो चुका था।
मौके पर जांच कर रही पुलिस टीम
आग से झुलस लोगों को पास के सरकारी और अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डाक्टर और अन्य चिकित्सकीय दल इलाज में जुटे हैं। अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। लोगों के अनुसार देखते ही देखते पूरा पंडाल धू-धूकर जलने लगा। आग इतनी भीषण थी कि ऊंची लपटें देख हर कोई सहम उठा। मौके पर जिले आला अधिकारी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें : एक और पंजाबी सिंगर पर हमला: बीती रात मेरे भाई अल्फाज पर किसी ने हमला किया : हनी सिंह
ये भी पढ़ें : मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम मेदांता के आइसीयू में शिफ्ट, अखिलेश और डिंपल पहुंचे मिलने
ये भी पढ़ें : खरगे की जीत को लेकर कोई शक नहीं, लेकिन सवाल-क्या मुंह लगी चौकड़ी को हटा पाएंगे
ये भी पढ़ें : प्रशांत किशार ने चंपारण से शुरू किया जनसुराज अभियान, 3500 किमी की करेंगे पदयात्रा
ये भी पढ़ें : प्रदीप भंडारी ने बताया-अध्यक्ष पद के लिए क्या था सोनिया गांधी का तीन सूत्रीय प्लान, जो गहलोत को था नामंजूर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !