India News UP (इंडिया न्यूज़), Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित महाकुंभ के सेक्टर 21 में एक बड़ी आग लग गई। यह हादसा हवेलिया संगम विहार क्षेत्र में हुआ, जहां पार्किंग स्थल पर कूड़ा डंप किया गया था। आग के फैलते ही आसपास के लोग डर गए, लेकिन समय रहते दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कूड़ा डंप होने से फैल गई थी आग

आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन दमकल की टीम की तत्परता से कोई बड़ी घटना नहीं घटी। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन कूड़ा डंप होने के कारण आग तेजी से फैली। पुलिस और दमकल विभाग अब मामले की जांच कर रहे हैं।

कल्पवासियों के शिविर में आग से दो टेंट जलकर राख

इससे पहले प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 18 स्थित दंडी स्वामी नगर में शनिवार शाम को कल्पवासियों के शिविर में आग लग गई। आग से दो टेंट जलकर राख हो गए और उनमें रखा सामान, साथ ही 80 हजार रुपये नगद भी जल गए। आग रसोई गैस पर चाय बनाते वक्त लीकेज के कारण लगी। इस घटना में एक श्रद्धालु मामूली रूप से झुलस गया, लेकिन अन्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया। आग पर अगल-बगल के कैंप वालों ने तेजी से काबू पाया और जलते हुए गैस सिलेंडर पर बाल्टी रखकर स्थिति को नियंत्रण में किया। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां और चार एंबुलेंस मौके पर भेजी गई थीं। वहीं, महाकुंभ के सेक्टर 17 में विद्युत विभाग के उपकेंद्र में भी आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी।

धीरेन्द्र शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर गरजे पप्पू यादव, ‘डुबकी लगाकर मर जाइये…’

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास की हालत नाजुक, CM योगी ने लिया हालचाल