India News (इंडिया न्यूज) Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आज एक बार फिर आग लग गई। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 12 में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में आग लग गई। सुबह करीब सात बजे शिविर में एक साथ दो जगहों पर आग लग गई।

पश्चिमी हिस्से में लगी आग में दो टेंट जलकर राख हो गए, जबकि पूर्वी हिस्से में स्थापित साधु कुटिया से उसी समय धुआं उठने लगा। वहां मौजूद महिला श्रद्धालु सुरक्षित बाहर निकल आईं। शिविर में दो जगहों पर आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

मशहूर एक्ट्रेस पुष्पलता का 87 साल की उम्र में निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में काम के बाद लिया था संन्यास

आग पर जल्द पाया गया काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग के मुताबिक साधु कुटिया में इलेक्ट्रिक केतली के इस्तेमाल से शॉर्ट सर्किट हुआ। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। हालांकि शंकराचार्य शिविर से जुड़े लोगों ने इसके पीछे साजिश की आशंका जताई है।

अनुयायियों ने साजिश की आशंका जताई

उनका कहना है कि एक साथ दो जगहों पर आग लगना महज संयोग नहीं हो सकता। महाकुंभ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा के मुताबिक दमकल कर्मियों ने यहां तत्परता दिखाई और तुरंत आग पर काबू पा लिया।

सेक्टर 12 के इस शिविर में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती रोजाना धर्म संसद का आयोजन करते हैं। शिविर में सैकड़ों श्रद्धालु ठहरते हैं।

किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं इस हरे जीरे से बना पानी, एक ही बार में बना लें पाउडर, महीनों तक करें सेवन शरीर की काया पलट कर देगा ये नुस्खा!