India News (इंडिया न्यूज), First Night Safari in Lucknow: उत्तर प्रदेश की पहली नाइट सफारी लखनऊ में शुरू होने जा रही है। लखनऊ में शुरू होने जा रही पहली नाइट सफारी के काम में तेजी लाई जा सकती है। इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का प्लान बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आने वाले अप्रैल महीने से इसका काम शुरू कर दिया जाएगा और अगले साल तक यह बनकर तैयार हो जाएगी।
इस महीने से शुरू होगा काम
लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र में बनने वाली पहली नाइट सफारी का निर्माण 1510 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहा है। शासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 900 एकड़ में बनने वाली नाइट सफारी के पहले चरण में इको टूरिज्म जोन बनाया जाएगा। दूसरे चरण में चिड़ियाघर विकसित किया जाएगा। कुकरैल नाइट सफारी के लिए व्यय वित्त समिति ने 1506 करोड़ रुपये की मंजूर दी गई हैं। करीब 4 करोड़ रुपये का काम और अनुमोदन हो चुका है। इस तरह इस पर कुल 1510 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं।
सौर ऊर्जा से होगा संचालन
जानकारी के मुताबिक, कुकरैल नाइट सफारी में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा। नाइट सफारी में करीब 72 फीसदी इलाका ग्रीन होने वाला है। देश की पहली नाइट सफारी बनकर तैयार होने के बाद लखनऊ अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर आ जाएगा। यहां विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। कुकरैल नाइट सफारी में कैफेटेरिया, 7D थियेटर, ऑडिटोरियम, पार्किंग आदि सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
नाइट सफारी में क्या-क्या होंगी सुविधाएं
आपको बता दें कि एडवेंचर जोन के तहत सुपरमैन जिपलाइन, तीरंदाजी, जिप लाइन, पैडल बोट, स्काई रोलर, फव्वारा, बच्चों की गतिविधियों के लिए जंगल एनिमल थीम, स्काई साइकिल आदि विकसित की जाएगी। नाइट सफारी में करीब साढ़े पांच किलोमीटर का ट्रामवे और 1.92 किलोमीटर का पाथवे भी बनाया जाएगा। नाइट सफारी में एशियाई शेर, घड़ियाल, बंगाल टाइगर, उड़ने वाली गिलहरी, तेंदुआ, लकड़बग्घा देखने को मिलेंगे।