India News (इंडिया न्यूज),UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया था कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पांच कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग है और इसकी खुदाई होनी चाहिए। अब इस पर सियासत तेज हो गई है। प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि सबसे पहले इटावा स्थित उनके घर की खुदाई होनी चाहिए। अखिलेश यादव को सिर्फ मुख्यमंत्री आवास ही नजर आ रहा है।

इसके अलावा बीजेपी सांसद ने नए साल के जश्न को लेकर जारी हुए फतवे पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा। शरीयत से नहीं. शरीयत की बात करने वालों को अपना दिमाग दुरुस्त कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश फतवों से नहीं चलेगा।

BPSC 70th एग्जाम को लेकर क्यों है विवाद, छात्रों की क्या है मांग; यहां जानिए सबकुछ

ओपी राजभर ने भी अखिलेश के बयान पर किया ये दावा

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह (अखिलेश यादव) अपना वोट बैंक सुरक्षित करने के लिए बयान दे रहे हैं। वह इस तरह के बेबुनियाद बयान दे रहे हैं ताकि उनका मुस्लिम वोट बैंक खिसक न जाए। अगर उन्हें इस बात की जानकारी थी तो उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए खुदाई क्यों नहीं करवाई? समाजवादी पार्टी को सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए, वह कोई काम नहीं करती और यहां (एनडीए) वह वोट नहीं मांग रहे हैं और काम भी कर रहे हैं।’

आपको बता दें कि रविवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था, ‘मुख्यमंत्री आवास में भी एक शिवलिंग है, उसकी भी खुदाई होनी चाहिए। मुझे इस बात पर भरोसा है, पत्रकार साथी आगे चलें, मैं पीछे-पीछे चलूंगा।’ सपा प्रमुख का यह बयान संभल में चल रही खुदाई के बीच आया है।

सौरव गांगुली से ज्यादा कमाती है बेटी! पिता ने नहीं थमाया बल्ला तो बनाई नई राह, हैरान कर देगी नेटवर्थ